#ढाईमोर्चे के वो आधा यही है जिनके लिए स्वर्गीय श्री #विपिन_रावत ज़ी कहकर गये थे.
विपिन रावत ज़ी ने कहा था कि जब भी हमारी कभी पाकिस्तान से लड़ाई होगी तो एक मोर्चे को आतंकिस्तान, एक मोर्चे को चीन और आधे मोर्चे को देश में छिपे गद्दारों, हरामजादों, देशद्रोहियों और स्लीपर सेल्स से लड़ना पड़ेगा.
आज सबको पता चल गया कि कौन है वो आधा मोर्चा जिसके बारे में बिपिन रावत ज़ी ने बात की थी. ये वही सपोले हैँ जो आतंकिस्तान के आतंकियों के लिए माहौल बना रहे हैँ.
ये पूरी दुनियां को ऐसा दिखा रहे हैँ कि जैसे हमने पाकिस्तान से मुंह की खाई, जबकि हमनें आतंकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए.
ये देशद्रोही सपोले social media, रोड़ों, प्रिंट media में और हर जगह ऐसा परदर्शित्त कर रहें हैँ जैसे भारत ने हार मान ली जबकि हमनें उनके 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया, उसके 35 से 40 जवानों को उनके देश के लिए सहादत दिलवा दी, उनके अंदर घुसकर उनके सारे एयर स्पेस बर्बाद कर दिए, बलूचिस्तान को आगे बढ़ने का मौका दिया, जिससे खुद ही आतंकिस्तान टूटने की कगार पर आ गया है.
लेकिन हमारे भारत में बैठे देशद्रोहियों को ये पच ही नही रहा और भारत को दुनियां के सामने नीचा दिखाने का हर एक प्रयास कर रहें हैँ.
#OperationSindoor से हमने उन बहनों और माताओं का बदला लिया है और ये मै नहीं बल्कि उन माताओं और बहनों ने ही कहा है कि हमारा बदला पूरा हुआ.
हमारे जवानों ने जो किया सिर्फ उनके लिए ही तो किया, उनका बदला लेने के लिए ही तो किया, लेकिन ये क्या?
इस ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान इन स्लीपर सेल्स की पहचान हो गयी है, एक एक स्लीपर सेल्स की पहचान हो गयी है. और आप इनको अब आराम से पहचान सकते हैँ क्योंकि अभी ये वो सब कर रहें हैँ जिससे देश के छवि धूमिल हो रही है.
ये देश में पले स्लीपर सेल्स पहले कहते हैँ कि उन 26 का बदला कब लोगे, तुम्हारे बसकी बात नहीं, हमें बदला चाहिए, पाकिस्तान को घर में घुसकर मारो...और ना जाने क्या क्या....
जबकि हमारे जवान और सेना ये सब उस समय देख रही थी लेकिन वो रणनीति बना रही थी इसलिए 7-8 दिन का टाइम लिया और पूरा प्लान बनाने के बाद जब घुसकर उन आतंकवादियों को जहन्नुम के पास पहुँचाया और आगे बढ़कर उनके हवाई अड्डे तबाह कर दिए तो ये पाकिस्तान प्रेमी रोने लगे कि "हमें युद्ध नहीं करना, बुद्ध की धरती से युद्ध कैसे, #SayNoToWar De escalate, huminity first, हम युद्ध नहीं चाहते... और न जाने क्या क्या...
अब जब सीज फायर हुआ तो फिर से वही पुराना वाला राग. और अब तो सीधे भारत की हार बता रहें हैँ, यहाँ तक कि सबूत मांग रहें हैँ और ऐसे झूठे पुराने videos को viral कर रहे हैँ जिससे भारत की विश्व पटल पर बदनामी हो.
ये लोग बहुत नीच किस्म की राजनीति कर रहें हैँ.
मेरा भारत की देशप्रेमी जनता से अनुरोध है कि ऐसे लोगों को भरपूर जबाव दें ताकि वो ऐसी हरकत करने से बचें और देश को आहात ना करें.
बोलिये इनको, लिखिए इनको, क्योंकि ये सोचते हैँ कि जब कोई विरोध ही नहीं कर रहा तो ये सही ही होंगे. डरो नहीं, देश का मामला है.
सरकार से भी अनुरोध है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए. आज़ादी का मतलब ये नहीं कि देश के खिलाफ ही हो जाओ. भारत से बढ़कर कुछ नहीं.
वन्देमातरम, भारत माता की जय. जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय भगवान.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
No comments:
Post a Comment